हिण्डौनसिटी, सुरेन्द्र सिंह । राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील व राजस्थान युवा जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह ढेबा की सहमति से राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रचना मान ने राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ करौली के जिलाध्यक्ष पद पर इन्द्रा चौधरी मोहन नगर हिण्डौनसिटी को नियुक्त किया गया है और सात दिवस मे जिला कार्यकारिणी बनाने को कहा । इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए इन्द्रा चौधरी ने कहा कि जो विश्वास राजस्थान जाट महासभा ने उन पर दिखाया है वह उसके लिए सभा का धन्यवाद करती हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो भरोसा उन पर सभा के पदाधिकारियों द्वारा जताया गया हैं वह उसपर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेंगी। वह समाज को एकत्रित व समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस मौके पर राजस्थान जाट महासभा महिला प्राकेष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रचना मान ने भी कहा कि महिलाओं की समाज में विशेष भूमिका होती है। समाज के विकास में जो योगदान एक महिला दे सकती है। वह विशेष रूप से महत्व रखता हैं क्योंकि समाज का विकास व निर्माण परिवार से होता हैं ओर परिवार में महिला ही एक मात्र ऐसी शक्ति है जो कि परिवार निर्माण का कार्य करती है जिसके कारण उसकी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ जाती है इसके ध्यान में रखते हुए समाज के विकास में महिला विशेष योगदान दे सकती हैं जिसकी मिसाल समाज के विकास के लिए बढ़ती महिलाओं की भूमिका हैं। इन्द्रा चौधरी के जिलाध्यक्ष बनने पर राजस्थान युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी धंधावली , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी एडवोकेट , महासचिव नरेश सोलंकी , प्रवक्ता सत्येंद्र सोलंकी ( सानू ), के.के चौधरी , प्रदेश सचिव शिवसिंह शेजवाल , सचिव सोनू बैनीवाल , राजस्थान युवा जाट महासभा हिण्डौनसिटी तहसील अध्यक्ष ओमवीर जाट , राजस्थान युवा जाट महासभा करौली तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी , राजस्थान युवा जाट महासभा सपोटरा तहसील अध्यक्ष राकेश चौधरी , राजस्थान युवा जाट महासभा हिण्डौनसिटी नगर अध्यक्ष बिशम्बर जाट , भवलेश लहकोडिया , लोकेश बैनीवाल , ग्राम पंचायत सोमला सरपंच प्रियंका चौधरी धंधावली , मिथलेश चौधरी , रीना बैनीवाल , सोनम बैनीवाल , साधना सिनसिनवार , मनीषा चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त किया और मिठाई बांटी ।