हिंदू जनजागृति समिति की ओर से नोएडा में राष्ट्रध्वज का सम्मान करें अभियान : स्कूल में बच्चों का प्रबोधन !
नोएडा- यहाँ हिंदू जनजागृति समिति (hindu janajagruti samiti) की ओर से सेक्टर 122 के बी आर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रध्वज का सम्मान करें अभियान के अंतर्गत 500 बच्चों का प्रबोधन किया गया. इस समय समिति के श्री अरविन्द गुप्ता जी द्वारा बताया गया , आज के समय में राष्ट्रध्वज का किस-किस प्रकार से अपमान होता है। तथा उसे हम किस प्रकार से रोक सकते हैं לקנות סיאליס.
राष्ट्रध्वज राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है । उसका योग्य मान रखना, यह राष्ट्राभिमान का लक्षण है । राष्ट्रध्वज हमें त्याग, क्रांति, शांति एवं समृद्धि जैसे मूल्यों की शिक्षा देता है । उत्साह के आवेश में राष्ट्रध्वज का अनावश्यक एवं अनुचित उपयोग करते समय हम इन मूल्यों को ही अपने पैरोंतले रौंद रहे हैं, यह सदैव स्मरण रखिए । राष्ट्रध्वज का होने वाला अप मान रोकना, यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । स्वातंत्रता प्राप्ति के लिए लडने वाले स्वातंत्र्य वीरों की एवं क्रांति कारियों का स्मरण कर उनके जिन गुणों के कारण उन्होंने स्वतंत्रता-संग्राम किया, उन गुणों को आत्म सात कर, उसी नुसार आचरण करने का प्रयत्न करें ।
इसके संबंध में बी आर पब्लिक स्कूल के बच्चों का बहुत ही सकारात्मक प्रतिसाद था। बच्चे समझ कर ले रहे थे, और प्रश्न पूछने पर उत्तर भी दे रहे थे । इस समय पर हिन्दू जनजागृति समिति(hindu janajagruti samiti) की श्रीमती मोहिनी कुलकर्णी भी उपस्थित थीं।
हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था ने मिलकर ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान’ नामक राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान आरंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत समिति विभिन्न पाठशालाओं में जाकर बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास कर रही है । सार्वजनिक स्थानों और सूचना फलक पर निवेदन का प्रदर्शन करना और जालस्थल (वेबसाइट) के माध्यम से अधिकतम लोगों तक पहुंचने का प्रयास समिति कर रही है ।