आरक्षण के दौरान हुए शहीदों को दीप प्रज्वलित दी श्रद्धांजलि
युवाओं में दिखी भारी उत्तेजना
निजामपुर। जाट सेवा संघ एंव अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जिला महेंद्रगढ़ की कार्यकारिणी ने आज निजामपुर स्थित ताऊ देवी लाल चौक पर जाट आरक्षण के दौरान शहीद हुए योद्धआों को लेकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर करीब सैकड़ो लोगों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के दौरान युवाओं में भारी ऊत्तेजना देखने की मिल रही थी। वही मौके पर पंहुचे सभी बिरादरी के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए शहीदों को नमन किया गया व 2 मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया। वहीं 22 फरवरी को लाठ जोली सोनीपत में होने वाली एक विशाल रैली में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रित भी किया गया।

jat aarakshanजाट आरक्षण के दौरान शहीद हुए योद्धआों को लेकर कस्बा निजामपुर के ताऊ देवीलाल चौक पर जिला अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जिला महेंद्रगढ़ की कार्यकारिणी के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर जाट आरक्षण सघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष हजारी लंबोरा ने कहा की शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर वर्ष मेले, कौम पर नौछावर होने वाले को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि जाट आरक्षण के दौरान जिन लोगों ने अपने जान न्योछावर की है उसको वर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। लंबोरा ने बताया कि आज देश के नेताओं की बदौलत हर क्षेत्र में जाति-पाति को बांटा जा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि क्षेत्र में जाति-पाति को लेकर किसी प्रकार की कोई आलोचना ना हो और इसको लेकर लोगों में मनमुटाव ना हो इसलिए हर जाति को एक होकर साथ चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जाति के लोगों को आरक्षण लेने का अधिकार है। परंतु आज जाटों के साथ सरकार द्वारा आरक्षण को लेकर अन्याय कर रही है वह बहुत बड़ी दुखदाई कदम है। सरकार को चाहिए कि वह हर जाति के साथ सम्मान व्यवहार करे। या फिर केंद्र सरकार को आरक्षण बंद कर देना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रदेश सचिव नवनीत ढिल्लों ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने हक को लेकर 22 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा लाठ जोली सोनीपत की रैली में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष करण सिंह, जिला सचिव विकास छीलरो, प्रशांत, रोहतास नंबरदार, नमन, अभय सिंह, रवि, दिनेश, सरजीत के साथ जाट बिरादरी व अन्य जाति के लोगों ने भी जाट आरक्षण के दौरान शहीद हुए योद्धआों को फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई व दीप प्रज्वलित के साथ नमन भी किया। webové stránky společnosti