जाट मित्र मंडल की वर्ष 2018-19 की वार्षिक बैठक का आयोजन
नई दिल्ली। जाट मित्र मंडल की ओर से रविवार को वर्ष 2018-19 की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नारायण सिंह दहिया ने आए हुए सभी लोगों के सामने जाट मित्र मंडल वर्ष 2018-19 की वार्षिक बैलेंस सीट प्रस्तुत की जिससे की संस्था की पारदर्शिता बनी रहें । इस मौके पर संस्था के द्वारा किए गए कार्यों व संस्था के नए सदस्यों से भी सबको अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि हाल ही में संस्था के सदस्यों की कुल संख्या 421 हैं जिसमें जगबीर सिंह दहिया, छोटू राम सहरावत, प्रियावर्त छिकारा, जय प्रकाश, कुलदीप सिंह डबास ने नए सदस्य के रूप में संस्था की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नारायण सिंह दहिया ने बताया कि धर्मशाला की छत पर एक अस्थाई टीन शैड पहले से बना हुआ था उसे हटाकर उस स्थान पर पक्का स्ट्रक्चर बनाया गय है ताकि उस स्थान को ठीक से प्रयोग में लाया जा सकें, धर्मशाला के गेट को सुन्दर बनाने के लिए उसके दोनों ओर पत्थर लगवाया गया, बेसमेंट में एयरकंडिशनिंग सिस्टम को ठीक से प्रयोग में लाने के लिए सभी रोशनदानों पर एल्युमिनियम की सीट लगवाई गई। इसके अलावा वर्ष 2018-19 में संस्था के भवन का बिजली लोड 38 केवीए से बढ़कर 47 केवीए हो गया जिसके लिए संस्था ने चालीस हजार पांच सौ रुपए बिजली कंपनी में जमा करवाए व भवन के रख-रखाव से संबंधित भी कुछ अन्य कार्य किए गए। इस मौके पर एक सवाल के जवाब में कुलदीप सिंह डबास ने बताया कि संस्था ने जिस प्रकार से अपनी वार्षिक बैठक में पूरे साल भर के कमाई ओर खर्च का ब्यौया प्रस्तुत किया है उससे पता चलता है कि संस्था में कितनी पारदर्शिता हैं। संस्था के द्वारा हर साल समाज हित में कार्य किए जाते हैं। समाज के विकास के लिए जिस पारदर्शिता व बिना भेद भाव के जट मित्र मंडल कार्य कर रहा है उसे देखते हुए ही उन्होंने इस संस्था के सदस्य रूप में जुडऩे का फैसला किया। जाट समाज के लिए संस्थाएं तो बहुत बनाई गई है लेकिन कुछ संस्थाएं ही है जो समाज के विकास के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य कर रहीं है बाकी तो केवल खानापूर्ति कर अपने स्वार्थों को सिद्ध कर रहीं हैं।