एक दूसरे से मुलाकत कर मिलता है
नई दिल्ली। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली मोरिया की ओर से रोहिणी सेक्टर-१७ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मोहन नागपाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। जिससे आपस में मुलाकात होती रहती है तथा एक दूसरे से सुख दुख बांटने से सबको जीवन में आगे बढने की प्रेरणा मिलती हैं। वहीं दूसरी ओर जाट जागरण पत्रिका के संपादक जोगेन्द्र मान ने भी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।