नई दिल्ली, सुरेन्द्र सिंह। समाज को जोडऩे के लिए एक संगठन की आवश्यकता होती है। अगर संगठन है तो उसे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करना होगा। लेकिन कुछ ही संगठन ऐसे है जो समाज के विश्वास व कसौटी पर उतरकर कार्य करते है। ऐसे ही एक संगठन का नाम है जाट विकास सभा, सोनीपत में स्थित हैं। घरा खीर तौअ बाहर खीर के विचारों पर चलते हुए यह सभा जाट समाज के लिए विशेष रूप से तो कार्य करती है साथ ही साथ अन्य समाज के लोगों को भी साथ लेकर चलती हैं। प्रधान सतबीर मलिक ने बताया कि उनकी सभी के द्वारा हर वह संभव प्रयास किया जाता है जिसके द्वारा समाज के विकास के लिए प्रयास किया जा सकें। अपने कार्यों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि जाट विकास सभा के द्वारा मोहल्ले में शिव मंदिर का निर्माण कराया गया। यह कार्य सर्वसम्मिति से सभी 36 बिरादरी के लोगों को ध्यान में रखकर व भाईचारा बढ़ाने के लिए किया गया। आज कल शादी, ब्याह या किसी सार्वजनिक रूप से कार्य करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है जिसका की हर जगह अभाव है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए जाट विकास सभी के द्वारा छह सौ गज पर एक जमीन ली गई तथा जाट धर्मशाला के सुन्दर भवन का निर्माण किया गया ताकि यहां आने वाले लोगों को रहने के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो ओर आस पास के लोगों को भी किसी प्रकार का सार्वजनिक कार्य करने के लिए जगह की कमी के कारण परेशान होना पड़े। सभी लोग आराम से यहां अपने पारिवारिक कार्यक्रमों का आराम से आयोजन कर सकते हैं। इसके अलावा संस्था के उपप्रधान बिजेन्द्र दहिया ने भी बताया कि लोगों व समाज के व्यक्तियों की जरूरत को देखते हुए संस्था की ओर से जमीन की व्यवस्था की गई जहां पर आज सरकार के द्वारा निशुल्क आर्य वैदिक औषधालय का निर्माण किया गया है जहां भारी संख्या में लोग आकर अपना ईलाज करवाते हैं। जब बिजेन्द्र दहिया से जाट जागरण पत्रिका के द्वारा पूछा गया कि जाट विकास सभा के सबसे प्रमुख कार्य के बारे में तो उन्होंने बताया कि जिस समय जाट समाज में ऑनर किलिंग के लिए खबरें प्रसारित की जा रही थी उस समय हर कोई जाट समाज को पूराने विचारों का बता रहा था लेकिन हमने कोशिश की सर्व खाप प्रतिनिधियों को धर्मशाला में बुलाया व उनसे बात कर खापों के प्रतिनिधियों से समाज में ऑनर किलिंग के बारे में चर्चा की तथा सभी ने आश्वासन दिया कि वे अपने अपने स्तर पर ऑनर किलिंग को रोकने का प्रयास करेंगे। केवल कुछ लोगों की वजह से जाट समाज को दकियानुसी नहीं समझना चाहिए। इसके अलावा भी जाट विकास सभी, सोनीपत की ओर से समय समय पर सामुहिक विवाह, गांव – गांव जाकर पंचायत के माध्यम से लोगों को डीएपी यूरिया व कीटनाशक जीम से भूमि को बंजर होने व इसके दूरगामी परिणाम के बारे में जागरूक किया जाता है ताकि लोग इसका कम से कम प्रयोग करें व आने वाली पीढिय़ों के स्वास्थ्य की रक्षा करें।