जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली। सिसाय गांव में दलजीत सिसाय व अन्य लोगों को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में 36 बिरादरी के लोगों ने एकत्रित होकर अपने-अपने विचार रखें तथा आने वाले समय में एक साथ मिलकर न्याय दिलाने के लिए रणनीति तय करने का आह्वान किया गया। पंचायत में निर्णयल लिया गया कि जेल में बंद भाईयों को न्याय दिलाने के लिए 51 सदस्यों की एक टीम बनाई जाएगी जो कि मुख्यमंत्री से मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगी। इसके साथ ही साथ हरियाणा में आपस में लड़ाने वाले भाईचारा तोडऩे वाले जातिवाद फैलाकर समाज को तोडऩे की कोशिश करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिए उचित कार्यवाई की जाएगी। इसके साथ ही साथ महापंचायत में संदेश दिया गया कि सभी युवा एक साथ मिलकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर रहें तथा समाज के विकास व किसी भी परेशानी में एक साथ मिलकर उसका सामना करने के लिए अग्रसर रहें। इस मौके पर महापंचायत के आयोजक हर्ष छिकारा ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि जाट आरक्षण के दौरान हुई हिंसा में सरकार ने किसी साजिश के तहत बेकसूर युवाओं को जेल में डाल दिया है। कुछ युवा मुकदमों में सजा काट रहें है तो कुछ मुकदमे लड़ रहें है जिनकी हमें मदद करनी चाहिए। यह समाज की व इंसानियत की लड़ाई है जिसमें सभी बिरादरी के भाईयों के हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर हर्ष छिकारा, सरपंच बलबीर सिहाग, जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान जोगिंद्र मय्यड़, पूर्व सचिव विकास सीसर, उपप्रधान कृष्ण सिसाय, किताब सिंह हैबतपुर, सुरेन्द्र सिहाग, राजेश शर्मा, संगीता दहिया आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।