नई दिल्ली। नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज का 65 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी के पावन पर्व पर खातेगांव जिला देवास(म.प्र.) में सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में ं 30 जोड़े ( वर-वधु) परिणय सूत्र में बंधे। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विलास जी पटेल के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष संदीप इनानिया एवं सदस्यों को जाट महासभा की स्मृति चिन्ह भेंटकर सफल आयोजन की बधाई दी एवं मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज हरदा के अध्यक्ष संतोष जी पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद के रूप में तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की सराहना की और कहा कि आज मध्यप्रदेश जाट समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन से प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों में भी जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को अपना रहे है और फिजूल खर्चो में होने वाली बर्बादी से बच रहे है। शादियों में लोग लाखों, व करोड़ों रुपए खर्च कर देते है लेकिन अगर इन पैसों को गरीबों की मदद में लगाया जाए तो यह पुण्य का काम होगा। हमें दिखावे से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर हरदा विधायक एवं पूर्व राजस्व मंत्री कमल जी पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री ओम जी पटेल, हरिशंकर जी जाट (वकील साहब)इंदौर सुभाष सिहाग जी,जाट महासभा रक्त समूह प्रभारी श्री विजेंद्र सिंह जी जाट ,जाट महासभा हरदा युवा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी जाजड़ा,श्री सुदीप जी बेड़ा सहित सैकड़ों समाजजन सम्मेलन में शामिल हुए।