जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली। उज्जवल भविष्य की राहों पर चलते हुए किसान परिवार से संबंध रखने वाले नीर नेहवाल ने 29 जुलाई से 4 अगस्त को गुवाहाटी, असम में आयोजित आल इंडिया सब- जूनियर नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। नीर नेहवाल की इस जीत से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही हैं। इस संबंध में जब परिवार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से नीर नेहलवा मेहनत कर रहा है उससे देखते हुए उन्हें आशा है कि आने वाले समय में अंतराष्ट्रीय स्तर पर नीर नेहवाल देश का प्रतिनिधित्व करेगा। नीर नेहवाल ने भी बताया कि उनके लक्ष्य तो गोल्ड प्राप्त करने का था लेकिन शायद शाायद मेहनत में कुछ कमी रह गई जिसके कारण वे तीसरा स्थान ही प्राप्त कर सकें। लेकिन वे इससे निराश नहीं है उन्होंने बताया कि यही छोटी-छोटी चीजें हमको बताती है कि कहां कमी रह गई थी व आने वाले समय में अपने खेल को किस प्रकार से बेहतर करने के लिए किस दिशा में मेहनत करनी चाहिए। इसके साथ ही साथ नीर नेहवाल ने अपने गुरु व अपने परिवार का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने हर हार व जीत में उनका मनोबल बढ़ाया व आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।