सूंध के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में संतकृपा प्रतिष्ठान द्वारा तनाव मुक्ति पर प्रवचन और संस्कार संबंधी पुस्तकों का वितरण!
इसके माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन हुआ, और सभी बच्चों ने इसमें उत्स्फूर्त सहभाग लिया। सभी बच्चों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। कमलेश कौशिक जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि बच्चे हमारा भविष्य है आज के जीवन में हर किसी पर तनाव बढता जा रहा है। ओर समय के साथ मनुष्य की तनाव झेलने की शक्ति कमजोर होती जा रही है । शायद यही कारण है कि दो लाख रुपए मासिक कमाने वाला व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने का कदम उठाता है । इसीलिए जरूरी है कि हम अपने बच्चों को तैयार करें कि तनाव से कैसेट दूर रहा जाए। परेशानी हर किसी के जीवन में होती है । लेकिन उसे तनाव का रूप देकर अपने जीवन के साथ खिलवाड नहीं करना चाहिए। आपके जीवन से ज्यादा महत्पूर्ण कुछ भी नहीं है आपको यह समझना होगा।