जाटों में एकजुटता जरुरी
हिण्डौनसिटी । ग्राम शेरपुर में चौधरी क्रिकेट क्लब शेरपुर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी जी धंधावली ने किया और बिशिष्ट अतिथि लूटरिया पटैल जी , भर्ती पटैल जी , रामप्रकाश डागुर जी , अजीतसिंह चौधरी जी रहे ।आयोजित कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन टाईगर ग्रुप शेरपुर के तत्वावधान मे किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 वर्ष ही खिलाड़िय भाग ले सकते है ।इस प्रतियोगिता मे एंट्री फीस 251 रुपए रखी गई है इसमें प्रथम विजेता टीम को 3100/₹ और उपविजेता टीम को 1100/₹ रुपए व शील्ड प्रदान की दी जायेगी। चौधरी ने आयोजित कमेटीे को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया और सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा और खेल से शरीर स्वस्थ रहता है । इस प्रतियोगिता कमे पहला मैच क्रिकेट क्बल शेरपुर और क्रिकेट क्लब चिनायटा के बीच हुआ दोनो टीम को मुख्य अतिथि ने टोस कराया । जिसमे चिनायटा क्रिकेट ने पहले मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 40 रन बनाए , जिसमे शेरपुर क्रिकेट क्लब ने 3 ओवर मे जीत हासिल कर ली । इस अवसर पर योगेंद्र चोधरी जी , अवधेश चौधरी जी , सूरौता फौजदार जी , गौरव जाट जी, रिंकू जाट जी ,भरतसिंह जी , रोहित जी , तुषार जी ,सचिन जी ,सुशील जी ,डैनी जी ,कन्हैया जी , लाखन जी , रविन्द्र जी ,सागर जी , पुष्पेन्द्र जी आदि मौजूद रहे ।