नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीपी पीतमपुरा रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पीतमपुरा एसएचओ नरेश सांगवान एवं एडवोकेट जोगेन्द्र मान व भाजपा से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर आए हुए गणमान्य लोगों ने तिरंगा फहराकर एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए एसएचओ ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि हम एक लोकतांत्रिक देश में जन्म लिया। हमें हमारे देश एवं इसके कानूनों का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही साथ उन्होंने पीतमपुरा के निवासियों को संदेश दिया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्यां होने पर कोई भी आकर उनसे मिल सकता है। वे अपने स्तर पर समस्या का उचित समाधान निकालने का हर संभव प्रयास करेगे। इसके अलावा एडवोकेट जोगेन्द्र मान ने भी सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें याद रखना होगा कि हमारा लोकतंत्र ही हमें अन्य देशों से अलग करता है। हमें आजादी है कि हम अपना विरोध दर्ज करा सकते है लेकिन हमें भी एक नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। किसी भी बात से नाराजगी होने पर शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध दर्ज कराए। हिंसा किसी भी समस्यां का समाधान नहीं हो सकती । इस मौके पर रेखा गुप्ता ने भी आए हुए सभी लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।