नई दिल्ली। रविवार को सीपी 13 पीतमपुरा में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भण्डारे में शिरकत करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। जाट जागरण पत्रिका के संपादक जोगेन्द्र मान ने भण्डारे के महत्व पर प्रकाश डाले हुए कहा कि आज के समय में भूखे को खाना खिलाना एवं प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया था। आपको बता दें कि हर महीने के पहले रविवार को सीपी-१३ में भण्डारे का आयोजन आने वाले दिनों में भी किया जाएगा। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि महीने के पहले रविवार भण्डारे का आयोजन जिस प्रकार से किया गया है वह काबिले तारीफ है। भण्डारे के कारण जहां प्रसार ग्रहण करने का पुण्य प्राप्त होता है वहीं दूसरी ओर आस पास के लोगों से मुलाकात भी हो जाती हैं। इस व्यस्त भरे जीवन में आज अपने पड़ोसियों से मुलाकात हुए भी काफी दिन हो जाते है भण्डारे के कारण सभी एक जगह एकत्रित होकर कुछ देर अपने जीवन के सुख दुख को बांटते है तथा इससे आपसी भाईचारा भी बना रहता हैं।