जाटों में एकजुटता जरुरी
सफीदो। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की सुगबाहट तेज होनेे लगी है। इसी कडी में महिला कमल शक्ति सम्मेलन सफीदों विधानसभा में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश की उपाध्यक्ष सुनीता लोहचब ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सुनीता जी ने सभी बहनों को सम्बोधित करते हुए बताया की बहनों जिस तरह से आपने संगठन के दिशा अनुसार ज़िले से लेकर मण्डल स्तर तक व बूथ से पन्ना प्रमुख तक पूरा काम कर लिया है अब उसी तरह से ये समय चुनाव का आ गया है बहनों ये 25 दिन बाकी है तो सभी बहने घर घर जाकर अपनी 5 साल की सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार करो उम्मीदवार कोई भी हो बहनों हमनें चिडीया नहीँ देखनी हमें सिर्फ़ उस की आँख देखनी हैं तीर सीधा आँख में जाना चाहिए यानि एक एक वोट कमल को पड़ेगी तब हम अपना 75 का आंकड़ा पार करेंगे व फ़िर से हमारे मनहोर लाल जी दुबारा से मुख्यमंत्री होंगे जो सपने या काम अधूरे रह गए वो फ़िर से पूरे होंगे ,बहनों आज आप कही भी किसी भी ऑफिस में काम चली जाओ आप को अफ़सर उसी ऑफिस में मिलेगा काम होंगे ,हस्पताल, पुलिस मे बीजेपी सरकार ने सभी काम ऑन लाईन कर दिये हैं बीच के दलालों को खत्म किया इसलिये मेरे साथ सभी मिलकर नारा लगाओ महिलाओं ने ठाना है फ़िर से मनहोर लाल जी को मुख्यमंत्री बनाना सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया ,बैठक कविता शर्मा जी की अध्य्क्षता में हुई साथ में जींद की जिला अध्यक्ष पुष्पा तायल जी. सरोज ,रजनी, नीलम, ममता शर्मा, सरोज सैनी ,मंजू गौतम, बलवंत जी मंडल महामंत्री आदि उपस्थित रहे।