जम्मू – अखिल भारतीय जाट महासभा का दो दिवसीय (22 व 23 जून 2019) राष्ट्रीय अधिवेशन जम्मू में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में जम्मू में बसे जाट समुदाय के लोगो को अपनी जमीन का मालिकाना हक देने,देश की सीमाओं पर पाकिस्तान द्वारा की जा रही फायरिंग से मौत का शिकार हुए लोगो को 10-10 लाख की सहायता राशि देने, सीमा पर बसे परिवारों को सुरक्षित जगह पर प्लाट देने और कुछ प्रदेशो में जाट समुदाय को ओबीसी के तौर पर दिए गए आरक्षण के पैटर्न पर जम्मू कश्मीर में भी ओबीसी कैटेगरी में शामिल करने की मांग उठाई।इस सम्बंध में जाट महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में राज्यपाल सत्यपाल जी मलिक से मुलाकात की थी उन्होंने जाट आरक्षण के सम्बंध में जानकारी जुटाने के निर्देश दे दिए है जिसके लिए सभी ने उनका आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय नेतृत्व ने हरियाणा जाट आंदोलन के दौरान जाट समुदाय के लोगो पर किए गए केस वापिस लेने और सभी को रिहा करवाने की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई व पूरे भारत में जाट समुदाय को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करने की मांग को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों को अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल मिलकर ज्ञापन सोपेंगे और अन्य स्तर पर शांतमई तरीके से आरक्षण की मांग व अन्य मांगो को लेकर सँघर्ष किया जाएगा।अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने जाट महासभा द्वारा लिए सभी फैसलों में हर तरह का सहयोग करने का सुनेहा पत्र के जरिए उपस्थित लोगों के समक्ष पहूँचाया। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश जाट महासभा का प्रतिनिधित्व महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अजुध्या जी गोदारा, प्रदेश महासचिव उर्मिला जी तोमर,ज्योति जी चौधरी व रश्मि जी गोल्या ने किया। महिला इकाई के द्वारा राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह जी व जम्मू प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मनमोहन सिंह जी को जाट महासभा स्मृति चिन्ह शील्ड भेंटकर व अन्य पदाधिकारीयो को प्रतीकात्मक पीली पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश जाट महासभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री विलास जी पटेल के नेतृत्व में समाजहित में किए जा रहे चाहे जाट महासभा रक्त समूह, समाज के निर्धन लोगो की मदद करने व बहन बेटियों की रक्षा करने इन सभी कार्यो की भूरी भूरी प्रंशसा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह जी हरपुरा,चंडीगढ़ अध्यक्ष रजिंद्र सिंह बढहेड़ी,राजस्थान जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजाराम जी मील, महाराष्ट्र जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगलचंद जी चौधरी, दिल्ली जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकुमार जी सौलंकी,हरियाणा जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह जी सूरा,महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष सविता जी मान,कर्नाटक जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जी भूकर ,तेलंगाना जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री काशीराम जी दुर्वासा सहित 15 राज्यों के प्रदेश प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।