बल्लभगढ़ 1857 की क्रांति के महानायक में से एक अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी के महल महल से संबंधित हुए समझौते के अनुसार राजस्व विभाग के द्वारा पर्यटन विभाग को भूमि स्थानांतरित करते वक्त दिनांक 27 नवंबर 1997 को हुए इसमें सिर्फ सामाजिक कार्य के लिए ओपन थिएटर खोलना और महल की रखरखाव करना था। बादमें 27 सितंबर 2003 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने विश्व पर्यटन दिवस पर महल पर हेरिटेज होटल का आरंभ किया वर्ष 2017 से राजा नाहर सिंह अभियान के संस्थापक संयोजक हरपाल सिंह राणा द्वारा महल में चल रहे बार को बंद करवाने का अभियान चलाकर बल्लभगढ़ के आसपास के गांव में स्थानीय व्यक्तियों और युवाओं से संपर्क कर बार के खिलाफ जागरूक करने और शहीदों का अपमान करने का कार्य किया। प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति कार्यालय और राज्य सरकार से पत्राचार जारी रखा। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा गत 2 जनवरी को हरियाणा सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा, जवाब ना देने पर दूसरी बार 20 मार्च 2019 को हरियाणा सरकार से सख्त लहजे में पूछा कि अब तक बार बंद करने पर क्या कार्रवाई की कार्यवाही की बताएं, एक्शन टेसा रिपोर्ट भेजे, 11 अक्टूबर 2018 को टूरिज्म विभाग द्वारा बताया गया अगर महल में चल रहे बार को बंद किया गया तो सरकार को राजस्व की हानि होगी इसलिए शराबखाना बंद नहीं किया जा सकता। जिसके विरोध में राजा नाहर सिंह अभियान और अनेकों संस्थाओं के द्वारा राजा नाहर सिंह जी के जन्म दिवस 6 अप्रैल से शहीद पार्क बल्लमगढ़ मे उपवास, धरना प्रदर्शन, ज्ञापन देना और लोकसभा चुनाव 2019 में उम्मीदवारों से बार बंद करवाने से संबंधित ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाना आदि कार्रवाई की गई। उपवास व विरोध कार्यक्रमों में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के पोते अमित आजाद, महान स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप के पोते चरत प्रताप सिंह सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी, अनेकों शहीद परिवारों पर कार्य करने वाली संस्थाएं और शहीद परिवारों ने भी अपना समर्थन दिया। जिसे सरकार पर दबाव बना और इसके चलते हैं बार को बंद करना पड़ा, बार बंद होने के बाद जब हरपाल सिंह राणा व्यक्तियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उनको बार कर्मियों की नाराजगी झेलनी पड़ी कर्मचारियों ने कहा कि अब हम कहां नौकरी करेंगे पता नहीं, हमें कहां पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा और अपनी भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि यह बार आप के आंदोलन से बंद नहीं हुआ है इसे सरकार की नीति के तहत बंद किया गया।