जाटों में एकजुटता जरुरी
नई दिल्ली, सुरेन्द्र सिंह। अखिल भारतीय जाट महासभा शाखा नार्थ दिल्ली की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवाओं एवं न्यायायिक सेवाओं में चयनित अभ्यार्थियों को प्रशंसा चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नार्थ दिल्ली चौधरी राजपाल सोलंकी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से जाट समाज में लागातार हर साल यूपीएससी में चयनित अभ्यार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि समाज का विकास तेजी से हो रहा हैं। साथ ही साथ प्रशासनिक सेवा में बढ़ती जाटों की संख्या से समाज को आगे बढऩे में मदद मिलेंगी साथ ही नौजवानों को भी विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रों में जाने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्षा नार्थ दिल्ली सरोज बाला चौधरी ने भी सभी चयनित अभ्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एवं आशा व्यक्त की के वे देश के साथ साथ समाज के विकास के लिए भी कार्य करेंगे क्योंकि आज वह वो मुकाम हासिल कर चुके है जहां वे समाज के विकास के लिए उचित रूप से कार्य कर सकते हैं तथा नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं। इस अवसर पर जय सिंह मलिक ने भी एक सवाल के जवाब में बाताया कि समाज को अपने इतिहास व एकता का मूल्य समझना होगा। विकास केवल व्यक्ति तौर पर ही नहीं सामाजिक तौर पर भी होता है विकास के लिए सभी को एक साथ मिलकर प्रयत्न करना होगा साथ ही साथ समाज के विकास की धारा में जो व्यक्ति सबसे पीछे चल रहा है उसे भी आगे लाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर प्रयत्न करना होगा तभी विकास के सार्थक पहलू को समझना जा सकता हैं तथा उसी से विकास का महत्व होगा। इस अवसर पर चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी रजनीश मलिक, चौधरी रोहताश देशवाल, चौधरी रविन्द देशवाल, चौधरी अंग्रेज दहिया, चौधरी धिरेन्द्र सिंह, चौधरी सत्यवीर तोमर, चौधरी सुरेन्द्र फौजी, चौधरी जगबीर सिंह, चौधरी राजीव तोमर, चौधरी बिजेन्द्र सिंह, संजय बाला चौधरी, शशि चौधरी, सुनिता चौधरी, चौधरी प्रवीन राणा, चौधरी रोबिन खोखर, चौधरी देवेन्द्र खोखर, चौधरी सतीश तोमर, चौधरी सुनील डागुर, चौधरी कृपाल सिंह , चौधरी महिपाल राणा, चौधरी जोगेन्द्र दांगी, चौधरी हरकेश गंधार, चौधरी धर्मपाल रावत, चौधरी लेखराज ठकुरेले, चौधरी नरेश श्योरण , चौधरी मनीषा आदि गणमान्य लोगों ने विशेष भूमिका अदा की।
शानदार शानदार जी, सारे नौजवानों को ढेर सारी बधाईयां एवं शुभकामनाएं, नौजवानों को अपने अपने अरिया में नौजवानों की मदद करें यूपीएससी
की परीक्षा पास करने के लिए, Many many congratulations to all…
Bijender Singh
Gurgaon…