सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव में होनेवाले दुराचार रोकने हेतु फरीदाबाद में तीन पुलिस थानों में निवेदन दिया!
फरीदाबाद – नवरात्रि प्रारंभ हुए हैं, जिस काल में हम श्री दुर्गा देवी की उपासना करते हैं । परंतु आजकल सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव में अनेक अनाचार होने लगे हैं। फिल्मी गीतों की ताल पर गरबा करना, शराब पीना, अश्लील हाव-भाव करते हुए नाचना, बलपूर्वक चंदा इकट्ठा करना, सजावट पर अनावश्यक खर्च करना, मंडप में जुआ खेलना आदि कारणों से पवित्र उत्सवों की पवित्रता नष्ट हो रही है। परिणाम स्वरूप इस उत्सव के समय में अनैतिक कार्य भी बढ़ गए हैं। गर्भपात की मात्रा में अत्यधिक वृद्धि होने की जानकारी अनेक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं। इस कारण समाज राष्ट्र और धर्म की असीमित हानि हो रही है। इसी में धर्मांधों द्वारा होने वाले दंगों तथा देश को निरंतर आतंकवादी कार्रवाइयों का संकट भी बना रहता है । इस पृष्ठभूमि पर सभी को सतर्क रहना आवश्यक है। उत्सव की अवधि में भीड़ वाले स्थान पर अपरिचित अथवा धर्मांध व्यक्ति कार्यक्रम में घुसकर तनाव उत्पन्न कर सकते हैं।
इसलिए डांडिया और नवरात्र उत्सव के समारोह पर परिचय पत्र देखकर ही प्रवेश देने की व्यवस्था करना सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है।
हिंदू जनजागृति समिति पिछले 16 वर्षों से इस संबंध में उद्बोधन कर रही है। इसके अंतर्गत समिति अनाचारों से बचने के साथ आदर्श नवरात्र उत्सव मनाने के संबंध में समाज का प्रबोधन करती है। इस संबंध में प्रतिवर्ष सार्वजनिक संगठनों और पुलिस प्रशासन की बैठकों में भी समिति ने भाग लिया है। आदर्श उत्सव मनाने की नियमावली बनाई है और अनेक मंडल इसका पालन कर रहे हैं। समिति के उद्बोधन के कारण अनेक संगठनों ने उत्सव में अनाचार रोकने के प्रयास किए हैं। इसी प्रकार की उत्सव की अवधि में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा जो कार्यक्रम कार्यान्वित किए जाते हैं जैसे मोहल्ला कमेटी बैठक, नवरात्र उत्सव संगठनों के साथ बैठकें आदि के समय हिंदू जनजागृति के समिति के प्रतिनिधि को निमंत्रित करने से उसी स्थान पर मंडलों का उद्बोधन हो पाएगा। इस प्रकार की विनती के साथ सेक्टर 7 के एस.एच.ओ. श्री रमन सिंह को हिंदू जनजागृति समिति के श्री सुरेश मुंजाल ने निवेदन दिया, साथ ही सैक्टर 11 व सैक्टर 24 पुलिस थाने में भी निवेदन दिया गया ,ताकि उत्सव शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण में मनाकर श्री दुर्गा देवी का आशीर्वाद प्राप्त कर पाएं।