नई दिल्ली। राजा नाहर सिंह के 162वें बलिदान दिवस पर 9 जनवरी को हवन व झांकी निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में हरपाल सिंह राणा ने बताया कि हमें अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए। व नई पीढी को उनके महत्व के बारे में बताना चाहिए। नई पीढी को समझना होगा कि आजादी का क्या महत्व है तथा यह किन कीमतों पर हमें मिली है। पूर्वजों को बलिदान का सम्मान करने के लिए व आने वाली पीढियों को आजादी की कीमत का महत्व बताने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसी संबंध में अमर शहीद राजा नाहर सिंह जी के 162वे बलिदान दिवस 9 जनवरी 2020 बृहस्पतिवार
को ‘शहीदी पार्क’ बल्लमगढ़ (राजा नाहर सिंह जी का महल) से ‘शहीदी स्थल’ फवारा चौक, नजदीक चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन (चौधरी युद्धवीर सिंह सहित, साथियों, संस्थाओं के द्वारा पिछले 22 वर्षों से लगातार किए जा रहे हवन ) तक की यात्रा ( झांकी ) निकालने का कार्यक्रम है,
कार्यक्रम
यात्रा आरंभ प्रातः 9:30 बजे शहीदी पार्क’ बल्लमगढ़ ( राजा नाहर सिंह जी का महल ) से प्रातः 10.00 बजे बदरपुर बॉर्डर मे स्वागत, प्रातः 10.30 बजे आश्रम मे स्वागत, प्रातः 11 बजे सराय काले खां मे स्वागत के बाद आईटीओ, हनुमान मंदिर यमुना बाजार, से होती हुई ‘शहीदी स्थल’ फव्वारा चौक ,चांदनी चौक पर 11:30 बजे पहुंचेगी, यात्रा में 51 कारें (वाहन) सम्मिलित होगी।
(1) जिसमैं आपके सहयोग की आवश्यकता है जो भी साथी आर्थिक सहयोग को छोड़कर कार, यात्रा, कार्यक्रम, स्थल, प्रसाद आदि मैं सहयोग देना चाहे उसका स्वागत है ।
(2) यात्रा में सहयोगी संस्था बनने के लिए आपको महाराजा सूरजमल जी का चित्र, जानकारी और अपनी संस्था का नाम के होर्डिंग बैनर लगाकर 4 गाड़ी लाना आवश्यक है कार्यक्रम में आपकी संस्था का नाम होल्डिंग बैनर पर दिया जाएगा, जल्द सूचित करे।
(3) व्यक्तिगत गाड़ी सहित सम्मिलित होने पर गाड़ी का नंबर जल्द से जल्द बताना आवश्यक है जिसे गाड़ियों की संख्या की और गाड़ी नंबरों की सूचना प्रशासन को दी जा सके।
(4) बलिदान स्थल चांदनी चौक पर सहयोगी संस्था बनने के लिए 21 व्यक्तियों सहित सम्मिलित होकर हवन में आहुति देना आवश्यक है।
(5) बल्लमगढ़ से लेकर दिल्ली तक के कार्यक्रम की अनेकों प्रकार से वीडियो रिकॉर्डिंग करा कर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी।
(6) विशेष – सफलता और प्रयास – अनेकों साथियों, संस्थाओं के प्रयासों से, सहयोग से राजा नाहर सिंह जी के महल में चल रहा शराब का बाहर बंद हुआ, बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम राजा नाहर सिंह रखा गया, दिल्ली विधानसभा में भी राजा नाहर सिंह जी का चित्र लगना प्रस्तावित है।
(7) आप सब के सहयोग से प्रयासरत: बल्लमगढ़ में राजा नाहर सिंह जी के महल और शहीद स्थल चांदनी चौक दिल्ली पर संग्रहालय बने, प्रतिमा लगे आदि कार्य है जिससे देश के युवाओं और नागरिकों राजा नाहर सिंह जी के द्वारा दी गई महान कुर्बानी से प्रेरणा ले सके।
(8) इसके लिए अपना सहयोग, सुझाव अवश्य दे जो महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
(9) आर्थिक सहयोग को छोड़कर ,कार्यक्रम, गाड़ी, स्थल, यात्रा और प्रसाद आदि के सहयोग की अपेक्षा, क्योंकि समाज के सहयोग के बगैर कोई भी कार्य संभव और सफल नहीं हो सकता।