आरक्षण के दौरान हुए शहीदों को दीप प्रज्वलित दी श्रद्धांजलि
admin
February 25, 2020
1 min read
युवाओं में दिखी भारी उत्तेजना
निजामपुर। जाट सेवा संघ एंव अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति व जिला महेंद्रगढ़ की कार्यकारिणी ने आज निजामपुर स्थित ताऊ देवी लाल चौक पर जाट आरक्षण के दौरान शहीद हुए योद्धआों को लेकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर करीब सैकड़ो लोगों के द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के दौरान युवाओं में भारी ऊत्तेजना देखने की मिल रही थी। वही मौके पर पंहुचे सभी बिरादरी के लोगों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए शहीदों को नमन किया गया व 2 मिनट के लिए मौन धारण भी किया गया। वहीं 22 फरवरी को लाठ जोली सोनीपत में होने वाली एक विशाल रैली में पहुंचने के लिए लोगों को निमंत्रित भी किया गया।