पहलवान सुशील कुमार का जीवन परिचय | Sushil Kumar Biography In Hindi
पहलवान सुशील कुमार का जीवन परिचय | Sushil Kumar Biography In Hindi
जन्म दिनांक – 26 मई, सन 1983
जन्म स्थान – गांव बापरोला, (दिल्ली)
सुशील की लंबाई – 5 फिट 5 इंच (1.66 )
सुशील कुमार का वजन – 66 किलोग्राम
पिता का नाम – दीवान सिंह
माता का नाम – कमला देवी
पत्नी का नाम – सवी कुमार (2011 में शादी की )
व्यवसाय – फ्री स्टाइल रेसलिंग Sushil Kumar
प्रमुख अवार्ड एवं उपलब्धियां – पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न, कुश्ती के लिए अर्जुन पुरस्कार, खेल में सीएनएन-आईबीएन
पहलवान सुशील कुमार का जीवन परिचय | Sushil Kumar Biography In Hindi
2008 में बीजिंग में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीत कर दो ओलंपिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय सुशील कुमार का पूरा नाम सुशील कुमार सोलंकी है।
सुशील कुमार का जन्म 26 मई सन 1983 को हुआ था। उनका प्रारंभिक जीवन साउथ वेस्ट दिल्ली के नजफगढ के पास बापरोला गांव में बिता । यहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की है।
यह भी पढे – आठ वर्ष की आयु में समाज का भार आ गया था इस जाट नेता पर
सुशील कुमार के पिताजी दीवान सिंह एमटीएनएल में ड्राइवर के पद रहे जबकि माता कमला देवी एक गृहिणी के रूप में परिवार की देखभाल करती है।
सुशील के परिवार में ही उनके पिता और उनके कजिन संदीप रेसलर रह चुके हैं और उन्हें देखकर ही वे अपने रेसलिंग करियर के प्रति जागरूक हुए और इस ओर उनका रुझान बढ़ा।
सुशील कुमार ने केवल 14 वर्ष की उम्र से ही छत्रसाल स्टेडियम में महाबली पहलवान सतपाल की देखरेख में पहलवानी करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद फ्री स्टाइल कुश्ती में उन्होंने अपना नाम कमाया।
-सुशील कुमार पूर्ण रूप से शाकाहारी भोजन करते है।
सुशील ने 2006 में दोहा एशियाई खेलों में काँस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का पहला परिचय दिया था। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रतिदिन सुबह पाँच बजे से कुश्ती के दाँवपेच सीखने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता सुशील ने अगले ही साल मई 2007 में सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और फिर कनाडा में आयोजित राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। अजऱबैजान में हुई विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में वे हालाँकि आठवें स्थान पर पिछड़ गए थे लेकिन उसने यहीं से बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया था।
विरेन्द्र सहवाग के बारे में क्या आप इन बातों को जानते है
अब हम आपको बताते है कि प्रैक्टिस के समय सुशील कुमार की खाने पीने के बरे में । वे सुबह प्रैक्टिस से पहले 150 से 200 ग्राम मक्खन लेते है। ज्यादा गर्मी होने पर ग्लूकोज भी लेते है। 200 ग्राम बादाम गिरी। ढाई किलो दूध सुबह और शाम को । दोपहर में तीन रोटी और मक्खन साथ में सलाद और मौसम के अनुसार फल लेना पसंद करते है। इसके अलावा शाम को दो -दो ग्लास फलों का जूस भी वे लेना पसंद करते है। आपको बता दें कि अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए डायट पर बहुत ध्यान रखना पडता है ताकि कम्पटिशन के दौरान अपना वजन मुताबिक पहलवान की जा सके। इसके अलावा अपने को तरो ताजा रखने के लिए फुटबाल , बॉस्केटबॉल आदि भी खेलते रहते है ।
आपको सुशील कुमार के बारे में एक अनोखी बात बताते है कि सुशील कुमार फुटबॉल व बॉस्केटबॉल के बेहतरीन खिलाडी के रूप में जाने जाते है। अगर वह थोड़ा साथ भी इस ओर प्रोफेशनल तौर पर ध्यान देते तो नेशनल टीम में उनका चयन हो सकता था। इसके अलावा सुशील कुमार हरियाणवी रागिनी और लोकगीत भी बहुत पसंद करते है।
सुशील कुमार की शादी उनके गुरू महाबली पहलवान की बेटी सावी से 18 फरवरी 20११ को हुई थी । सुशील के दो बेटे है एक सुवर्ण कुमार और दूसरा सुवीर कुमार।
साइना नेहवाल की जीवनी SAINA NEHWAL BIOGRAPHY
उपलब्धियां
2014 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
2012 रजत, लंदन ओलिंपिक
2010 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
2010 स्वर्ण, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
2009 स्वर्ण, जर्मन ग्रां प्री
2008 कांस्य, बीजिंग ओलम्पिक्स
2008 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप
2007 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2005 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2003 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2003 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप