bollywod actresses में चर्चित जाटणियां , सितारों के साथ किया है काम
बाॅलीवुड में चर्चित जाट हीरोईन, बडे बडे सितारों के साथ किया है काम
bollywod actresses नमस्कार जाट जागरण में आपका स्वागत है। आज हम आपको ऐसी जाट महिलाओं bollywod actresses से रूब रू कराएगे जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया। अगर आप जाट समाज से संबंधित खबरे पाना जाते है तो इस चैनल को लाईक शेयर व सब्सक्राइब कीजिए और जानिये अपने समाज के बारे में। यहां आपको समाज से संबंधित खबर , इतिहास, जानकारी सब मिलेगी तो बसे रहे जाट जागरण के साथ और चलते है जाट महिला बॉलीवुडी की दुनिया में तो सबसे पहला नाम है
- चित्रांगदा सिंह chitrangada singh
चित्रांगदा सिंह का जन्म राजस्थान के जोधपुर में 1976 में हुआ था। उनके पिता निरंजन सिंह एक आर्मी ऑफिसर थे। चित्रांगदा सिंह ने अपनी शुरुआती पढाई मेरठ से की है। जिसके बाद होम साइंस से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से की। चित्रागंदा सिंह कथक नृतिका भी बहुत अच्छा करती है।
भारत के स्टार जाट खिलाडी जानिये इनके बारे में
चित्रांगदा सिंह की शादी एक गोल्फ प्लेयर ज्योति रांधवा से हुई थी लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए।
अपनी पढाई खत्म करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। मॉडलिंग के बाद उन्होंने बॉलीवुड के रास्तों पर कदम रखा। चित्रांगदा सिंह को अपना पहला ब्रेक 2003 में फिल्म हजारों ख्वाइशें ऐसी में मिला था।
उन्होंने इसके अलावा भी काफी फिल्मों में काम किया पर ज्यादा चली नहीं । लेकिन वर्ष 2015 में बड़े पर्दें पर गब्बर इज बैक में आइटम सांग कुंडी मत खडकाओ राजा सीधे अंदर आओ राजा में नजर आई जिससे उन्हें एक नई प्रसिद्धी मिली।
दूसरा नाम है मिनिषा लाम्बा minissha lamba
मिनिषा लाम्बा का जन्म दिल्ली में 1985 में हुआ था। उनके पिता एस केवल लाम्बा आर्मी में थे जबकि उनकी मा मंजू लाम्बा एक गृहणी है। मिनिषा के भाई का नाम करन लाम्बा है। मिनिषा लाम्बा की प्रारंभिक शिक्षा चैन्नई और श्रीनगर से की जबकि उन्होंने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली के मिरिंडा हाउस से अंग्रेजी ऑनर्स में पूरा किया है। उन्होंने मॉडलिंग के रास्ते से बालीवुड का रास्ता तय किया। एलजी, सोनी, कैडबरी, हाजमोला, एयरटेल जैसे विज्ञापनों में काम किया है। इसके अलावा 2005 में रिलीज हुई यहां फिल्म में काम किया। इसके बाद अदा, कॉर्पोरेट , रॉकी द रिबेल , प्रिया एंथनी कौन है आदि फिल्मों में भी काम किया है ।
इसके अलावा बिग बॉस 8 में उन्होंने कंटेस्टेंट के रूप में भी काम किया है। शो के दौरान आर्य बब्बर ने कहा था कि मिनिषा लाम्बा को डेट कर चुके है लेकिन शो से बाहर आने के बाद मिनिषा ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि वह केवल उनका एक दोस्त है। फिल्मों में काम करने से उनकी दोस्ती हुई है लेकिन इसके अलावा कुछ नहीं है।
तीसरा नाम है महिमा चौधरी mahima chaudhry
महिमा चौधरी दिल्ली की रहने वाली है। उनका जन्म 1973 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। आपको जान कर हैरानी होगी की उनका वास्तविक नाम ऋतु चौधरी है। उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे जबकि उनकी मां नेपाली थीं।
महिमा चौधरी ने भी मॉडलिंग से होते हुए बॉलीवुड में अपना कदम रखा। उन्होंने दिल क्या करे, दाग द फायर, धडकन, ये तेरा घर ये मेरा घर , दिल है तुम्हारा, लज्जा, ओम जय जगदीश और बागबान जैसे महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया है।
महिमा चौधरी की शुरूआती डाउन हिल स्कूल से संपन्न हुई है। जबकि अपनी कॉेलेज की पढाई उन्होंने दार्जलिंग से की है। 1990 में पढाई छोडकर वे मॉडलिंग की दुनिया में चली गई थी।
जबकि 1997 में रिलीज हई परदेस फिल्म से उन्होंने बालीवुड की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म उन्होंने शाहरूख खान के साथ की थी। महिमा चौधरी को जी सीनेमा अवार्ड में बेस्ट फीमेल अवॉर्ड , जी सीनेमा लक्स फेस ऑफ दी ईयर अवार्ड, बेस्ट स्पोटिंग अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
पांचवा नाम है मल्लिका शेरावत mahima chaudhry
मल्लिका शेहरावत का जन्म हरियाणा के हिसार जिले के छोटे से गांव मोथ में 1976 में हुआ था। अपनी शुरूआती पढाई उन्होंने रोहतक से की जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से उन्होंने दर्शनशास्त्र में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। आपको एक बात रोचक बताए की शेरावत मल्लिका की मां का शादी से पहले सरनेम था जिसे उन्होंने अपनाया क्योंकि उनका कहना है कि उनकी मां ने हर कदम व परेशानी में उसका साथ दिया जिसके कारण उन्होंने अपने पिता की जगह अपनी मां का सरनेम लगाया।
मल्लिका के परिवार वाले मल्लिका के फिल्मों में आने के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक एयर होस्टेस से की जिसके बाद मॉडल की दिशा में मुड गई । छोटे छोटे टीवी विज्ञापनों से होते हुए उन्होंने बालीवुड तक का सफर तय किया । उनकी सबसे पहली फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिये थी। जबकि मर्डर फिल्म से वे चर्चा में आई थी। इसके अलावा हॉगकॉग की एक मशहूर मैगजीन ने सन 2007 में एशिया की सबसे खूबसूरत 100 लोगों की सूची में उन्हें रखा था जो एक बहुत बढी उपलब्धि है। इसके अलावा मल्लिका ने हॉलीवुड में भी काम किया है।
इस कड़ी में आखिरी नाम है मेघना मलिक का meghna malik
मेघना मलिक का जन्म 1971 में हरियाणा के सोनीपत में हुआ। मेघना के पिता रघुवीर सिंह मलिक एक इंग्लिश लिटरेचर के प्रोफेसर थे जबकि मां कमलेश मलिक एक स्कूल की प्रिंसिपल व लेखिका थी। उनकी बहन मीमांसा पेशे से एक न्यूज एंकर व प्रोड्यूसर है । मेघना की प्रारंभिक शिक्षा सोनीपत के प्राईवेट स्कूल से हुई जबकि उसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स से पढाई की। इसके बाद कुरूक्षेत्र से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग क्लास ली । मेघना ने सबसे पहले 1998 में वो हुए ना हमारे टीवी सीरियल में अभिनय किया था। जिसके बाद यह है मुंबई मेरी जान, हर घर कुछ कहता है में भी काम किया है। मेघना का सबसे शानदार किरदार ना आना इस देश लाडो में भवानी उर्फ अम्माजी का रहा है। इसके अलावा रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी भाग लिया है।
इसके अलावा मेघना ने बालीवुड फिल्म चलते चलते , कुछ ना कहो , तारे जमीन पर , सहर और पल पल दिल के पास में भी अभिनय किया है।
मेघना को डांस करना , ड्राइविंग करना और घूमना काफी पसंद है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इस चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर व सब्सक्राइब कीजिए और बने रहे जाट जागरण के साथ। जाट जागरण एक डॉयरेक्टरी का निर्माण करने जा रहा है अगर आप भी इससे जुडना चाहते है तो अपने बारे में नाम पता, फोन नम्बर, व्यवस्साय और गोत्र की जानकारी हमें नीचे लिखे मेल आईडी या फोन नम्बर पर भेजे। जय जाट