छिकारा जाट गोत्र chikara jat history
छिकारा जाट एक महत्वपूर्ण गोत्र के रूप में देखा जाता है । छिकारा को चिकारा, छीकारा, छीलर भी बोला जाता है। छिकारा जाट गोत्र के लोग हरियाणा, उत्तर प्रदेश में ज्यादातर मिलते है। एक इतिहासकार ने लिखा है कि छीलर छिकारा चीमा जाटों के वंशज हैं । ये लोग उसी की शाखा से निकला हुआ है। अगर हम पंजाब में देखे तो हम पाते है कि चीमा एवं छिकारा जाट एक ही स्थान पर बसें हुए हैं। चीमा चन्द्रवंशी जाट गोत्र के रूप में गिना जाता है। यह गोत्र काफी पुराना है। जानकारी के अनुसार यह गोत्र वैदिककाल में भी पाया जाता था। चीमा जाट आर्यावर्त से होते हुए चीन चले गए। चीन में इन्होंने अपनी कुछ बस्तियां बसाईं । वहां इन्होंने कई सालों तक राज्य किया। हम जानते है कि हमारे देश में भाषा भेद काफी मिलता है जिसके कारण एक शब्द का अलग अलग जगह अलग अलग उच्चारण होता है। छिकारा गोत्र के साथ भी कुछ ऐसा ही है। कहीं कहीं छिकारा को छीलर भी बोला जाता है लेकिन इन दोनों का एक ही गोत्र के दो उच्चारण है । इनके एक ही रक्त पाया जाता है। यहीं कारण है कि इन दोनों में आमने सामने रिश्ते नहीं किए जाते है। यहीं इन दोनों के एक होने का प्रमाण के रूप में देख सकते हैं।
अगर हम बात करें इन गोत्र के गांवों की तो इनके कई गांव है जहां से निकल कर ये लोग देश या विदेशों में बस गए लेकिन मुख्य रूप से इनके कुछ ही गांवों को गिना जाता हैं।
अगर बात रोहतक के गांवों की करें तो यहां छिकारा गोत्र के गांवों के रूप में कानौंदा, मुकन्दपुर, खेरपुर, लडरावण, खेडी आसरा के नाम गिने जाते है। जबकि दिल्ली में जौंती, टटेसर, निजामपुर के नाम गिने जाते हैं।
मेरठ में खानपुर, लोहडड, मेहपा, नानू, नांगला ताशी, अघेडा, खेडकी मुजक्कीपुर के नाम गिने जाते हैं
वहीं जिला बरेली मुरादाबाद व बिजनौर में छिकारा जाटों के कई गांव पाए जाते हैं। अमरोहा के पास कीलबकरी नामक रियासत छिकारों की थी। कमालपुर और बस्तापुर छिकारा जाटों के बडे गांव के रूप में देखे जाते हैं। लेकिन बिजनौर में बाहुपुरा, उमरी, पामार, गजरोला गांव छिकारा जाटों के हैं। जिला रोहतक में छीलर जाटों के गांव में बामनौली और बराही के नाम आते हैं जबकि सोनीपत में भी एक बडा गांव छिकारा गोत्र के जाटों का गिना जाता है जिसका नाम जूआं हैं।
पंवार जाट pawar jat history
इसके अलावा भी छिकारा जाटों के काफी गांव विभिन्न राज्यों व जिलों में मिलते हैं जिसमें सोनीपत में चिरशमी, केरेवाडी, झझर में बाराही, कनोनदा, खेरपुर, खेडीआसरा, कुलसी, लाडरावण, मुकंदपुर, के नाम आते है जबकि अगर बात उत्तर प्रदेश के जिलों की करें तो इसमें मुज्जफरनगर में छिकारा गोत्र के गांव मिलते है शामली में ओन नाम का गांव छिकारा गोत्र के जाटों का है तो वहीं ज्योतिबा फूले नगर जिले में कीलबकरी, बस्तापुर दोनों अमरोहा तहस्सील में मिलते है इसके अलावा कलामपुर व कमालपुर गांव भी छिकारा गोत्र के गांव हैं।
मेरठ जिले में अगहेरा, कानपुर, लोहाडा, मेहपा, नानू, खेरकी मुज्जफरपुर, नंगला तहसील में पाए जाते है जबकि बरेली में भूला नबीपुर नाम के गांव आते हैं। इसके अलावा भी खालीपुर अमरू, कुचावाली, उचाटी, सानाई गांव छिकारा गोत्र के हैं। लोहारी टानडा भी इसी कडी का गांव हैं।
सम्मानित छिकारा गोत्र के लोग
एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट चौधरी विनय छिकारा
चौधरी प्रिया वर्त
रविन्द्र छिकारा,
जितेन्द्र छिकारा, मास्टर रगबीर सिंह चिकारा,
ओमवीर सिंह चिकारा,
चौधरी सुमित सिंह,
संदीप चिकारा आदि के नाम प्रमुख रूप से लिये जाते हैं।
मान गोत्र का इतिहास mann jat history
छिकारा जाट गोत्र CHHIKARA JAT GOTRA
बेनीवाल जाट का इतिहास