मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल गन्नौर के बच्चों ने लिखा इतिहास
गन्नौर ।Modern Convent School मॉडर्न कान्वेंट स्कूल गन्नौर का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। दसवीं में रचित जैन ने 91.8 दूसरे पर तनिश पाल ने 91.6 व तृतीय स्थान पर अनन्या ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के छात्र ने अंग्रेजी में सर्वोतम 97, गणित में 98, सामाजिक ज्ञान में 95, हिन्दी में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर रचित जैन ने अपनी कामयाबी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीछे स्कूल के अध्यापकों और उसे माता पिता का विश्वास है। शिक्षा के बारे में बात करते हुए रचित जैन ने बताया कि उन्होंने पूरे साल लगातार पढाई की। कोई भी परेशानी आने पर वह शिक्षकों से जब भी बात करता तो शिक्षकों का बताने का तरीका इतना अचुक था कि वह कभी उस बात को भूल नहीं पाता था। स्कूल के शांत वातावरण ने हमेशा उसकी पढाई में मदद की जिस से वह चीजों को और बेहतर तरीके से समझ सका। इन सभी चीजों का परिणाम आज दसवीं के नतीजों के रूप में उसके सामने है।
इस संबंध में स्कूल के चेयरमैन जोगेन्द्र मान ने सभी बच्चों व अध्यापकों को परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए कहा कि यह काफी खुशी की बात है कि बच्चों की मेहनत और अध्यापकों की मेहनत का नतीजा आज शत प्रतिशत रिजल्ट के रूप में दिखाई देता है। इस अवसर पर उन्होंने आशा जताई कि यह मेहनत और आगे जाएगी और वह दिन भी आएगा जब पूरे भारत में Modern Convent School का छात्र प्रथम
प्रथम स्थान हासिल करेगा। इसके साथ ही साथ स्कूल के प्रिंसीपल ने भी बताया कि हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि बच्चे शिक्षा के साथ साथ उनके भविष्य निर्माण के आधार को मजबूत करें। अगर बच्चे का आधार मजबूत होगा तो वहीं कभी किसी भी दिशा में मार नहीं खाएगा। यहीं हमारी मेहनत का सच्चा फल होगा। इसके आलवा उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे जो सफलता हमने इस बार हासिल की है बच्चों के साथ मिलकर उसे और आगे लेकर चले ।