हिंदू जनजागृति समिति ने की होली पर हो रहे अनाचारों को रोकने की मांग
इस संबंध में संकल्प शर्मा ने बताया कि होली एक पवित्र एवं खुशी का त्यौहार है जिसे सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए। रंगों की तरह जीवन में भी खुशी होनी चाहिए लेकिन होली के दिन कुछ लोग शराब का सेवन करने के बाद हुडदंग करते हुए नजर आते है। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पडता है। हुडदंगी रंगों के पीछे छिपकर महिलाओं को और ज्यादा परेशान करते है जो कि सरासर गलत है। प्रेम से होली मनाने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन रंगों के पीछे छुपक दूसरे को परेशान करना व शराब का सेवन करने के पश्चात शोर शराबा करना बिल्कुल गलत है। लोगों को भी सोचना चाहिए कि होली रंगों और प्यार का त्यौहार है जिसमें हमें एक दूसरे के साथ खुशी से गले मिलकर मनाना चाहिए ना कि शोर शराबा करके दूसरे को परेशान करना चाहिए।