लाॅकडाऊन में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के लोगों ने लिया विशेष आनलाइन सम्मेलन में सहभाग
दिल्ली – लॉकडाऊन और वर्तमान परिस्थिति में लोगों का अकेलापन दूर हो और राष्ट्रसेवा में वे आगे बढ़ें, इसलिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पहल की गई । समिति ने अपनी बेबसाइट से जुडे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लोगों को फ्री कॉन्फ्रेंस कॉल इस एप्लिकेशन के द्वारा इकठ्ठा कर विशेष आनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया । शनिवार, 16 मई को हुए इस सम्मेलन में लगभग 130 लोगों ने सहभाग लिया । इस सम्मेलन के प्रारंभ में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राष्ट्ररक्षा के लिए चलाए जानेवाले उपक्रमों की जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के दिल्ली प्रवक्ता, श्री. नरेंद्र सुर्वे जी ने दी । साथ ही अपनी संस्कृति का महत्त्व बताकर लोगों को उसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस सम्मेलन में सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री. चेतन राजहंस जी भी जुडे थे । उन्होंने कोरोना महामारी के समय आवश्यक सावधानी बरतने के विषय में सभी को बताकर समाज को रामराज्य की आेर लेकर जाने के लिए किस प्रकार सभी को प्रयास करने चाहिए, इस विषय में सभी को विस्तार से जानकारी दी । भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए प्रारंभ अपने घर से, गांव से करना होगा । जब हम अपनी संस्कृति को अपनाएंगे, तब भारत विश्वगुरु बनना दूर नहीं, ऐसे उन्होंने इस समय कहा । कार्यक्रम के अंत में शंका समाधान का सत्र रखा गया, जिसमें कई जिज्ञासुओं ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान करवाया । इस सम्मेलन के माध्यम से हिन्दू संगठन हेतु एक अच्छी पहल हुई, ऐसे अभिमत भी कई धर्मप्रेमी जिज्ञासुओं ने व्यक्त किए।