आपराधिक केस दर्ज विधायकों से नागरिक क्या अपेक्षा करेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके है इसी के साथ एडीआर की रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसके मुताबिक 70 विधायकों में से 37 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव में जो हलफनामे विधायकों ने जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक 43 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है जबकि 37 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या का प्रयास और दुष्कर्म जैसे मामले भी दर्ज किए हुए है। आपको बता दें कि एडीआर एक गैर सरकारी संस्था है जिसकी पूरी फार्म एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) है। अगर हम पिछली विधानसभा के विधायकों पर नजर दौड़ाए तो पिछली विधानसभा में 24 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। अगर हम इन विधायकों की सम्पत्ति की बात करें तो आम आदमी पार्टी के 47 और भाजपा के सात विधायकों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा बताई हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ था और ग्यारह फरवरी को वोटों की गिनती हुई। जिसमें आम आदमी पार्टी को 63 सीटें मिली जबकि भारतीय जनता पार्टी को केवल सात सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस सबके बीच कांग्रेस पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तरह अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी घट गया हैं।