करोना महामारी के चलते मानवता के लिए आगे आई आदर्श जाट महासभा
इस केंद्र के जरिए आदर्श जाट महासभा व बनवाला परिवार द्वारा संयुक्त रूप से निशुल्क मार्क्स का वितरण किया जा रहा है तथा इन मास्कों को बनाने की जिम्मेवारी आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला की धर्मपत्नी व उनकी माता जी ने स्वयं संभाल ली है व घर पर ही मास्क बनाए जा रहे हैं वहीं अब इस अभियान में आस पडोस की महिलाओं ने भी अपने अपने घरों में मास्क बनाकर आदर्श जाट महासभा को देने का निर्णय लिया है ताकि इनका निशुल्क वितरण किया जा सके व इस महामारी से बचा जा सके l
आदर्श जाट महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी महासभा के राष्ट्रीय प्रधान चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला के नेतृत्व में लांकडाउन व धारा 144 का पालन करते हुए घर -घर एक-दो कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमें गठित कर निशुल्क मास्क वितरण कर रहे हैं l इस बाबत जब आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पवनजीत सिंह बनवाला से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि लोग इतनी भंयकर बीमारी जिसका अभी तक कोई सम्पूर्ण इलाज तक इजाद नहीं हो पाया है उसके बचाव के लिए मास्क तक नहीं लगा रहें हैं तो उन्होंने निशुल्क मास्क वितरण की ठानी पहले तो कुछ मास्क खरीद कर निशुल्क वितरित किये गए परन्तु बाद में अपनी धर्मपत्नी के आग्रह पर शहर में स्थित अपने निवास स्थान पर आकर यही से कपड़े के मास्क बनाकर निशुल्क वितरण करने का अभियान शुरू किया व इस अभियान में आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व आयुर्वेदिक कंपनी के एम. डी. विजेंद्र छिल्लर ने भी सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए जो निशुल्क वितरित किए गए l इसके साथ ही पुरे देश में आदर्श जाट महासभा के तमाम कार्यकर्ताओं को भी आह्वान किया गया है कि वो सभी अपने अपने क्षेत्र में इस महामारी के बचाव के लिए समाज सेवा में तत्पर रहें व जागरुकता अभियान घर बैठे ही सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से चलाएं l לקנות סיאליס
उन्होंने बताया कि नरवाना में जो मास्क बांटे जा रहें हैं उनके लिए कपड़ा चाहे जितना भी लगे उनके पिता श्री फूल सिंह बनवाला ने अपनी पैंशन से देने का फैसला लिया है व मास्क बनाने की जिम्मेदारी उनकी धर्मपत्नी व उनकी माता जी ने उठायी है l प्रधान चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला ने कहा कि कोरोना महामारी का सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है क्योंकि अभी तक कोई दवा उपयोग में नहीं आई है इसलिए हमें सावधानी व जागरूकता से ही इससे बचना होगा l
उन्होंने कहा कि हमें लॉक डाउन व कर्फ्यू का पूर्ण पालन करते हुए घर में ही समय व्यतीत करना चाहिए तथा भय की बजाय जागरूकता का माहौल बनाना चाहिए और जागरूक इंसान बनकर ही हम इस महामारी से निजात पा सकते हैं l उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने वह किसी भी बड़े आयोजन को नहीं करने की अपील भी जनता से की व समय-समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन का अनुरोध भी जनता से किया l इस अवसर पर महासभा के अलग-अलग कार्यकर्ताओं को मार्क्स वितरण की जिम्मेदारी भी दी गई l बनवाला ने बताया कि राजस्थान में आदर्श जाट महासभा के राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री शिवकरण जानू की अध्यक्षता में वह पूरे देश में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मूलाराम पोटलिया के दिशा निर्देश में भी महासभा के कार्यकर्ता घर बैठकर ही जागरूकता अभियान चला रहें हैं व राष्ट्रीय महासचिव श्री रघुवीर जी तर्ड, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह चौधरी ,नई दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र आर्य व अन्य तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी व राज्यों के पदाधिकारी भी एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाकर इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास घर पर रहकर करेंगे